भारत बनाम पाकिस्तान मैच में टॉस हार कर पहिले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान कि टीम 191 पर ऑल आउट हो गई. अहमदाबाद में खेले जा रहें मैच में लोगों को उम्मीद थीं हाईऑल्टेज का मैच देखने को मिलेगा लेकिन भारत की शानदार गेंदबाज़ी के आगे पाकिस्तान ने घुटने टेक दिये.worldcup 2023 का सबसे बड़ा और काँटेदार मुकाबले मे पाकिस्तान के बल्लेबाज कोई कमाल नहीं कर पाये.
बाबर रिजवान ने सँभाला
पाक टीम के ओपनर ज्यादा देर नही टिक पाये. पाकिस्तान का पहला विकेट 41 के स्कोर पर गिरा. उसके बाद आए बाबर ने कुछ शॉट खेले. बाबर आजम और रिजवान ने मिल के 83 रन की साझेदारी की जिसकी बदौलत पाकिस्तान सम्मान जनक स्कोर तक पहुँच पाया. बाबर ने 50 run बनाये. मोहम्मद रिजवान अपना अर्धशतक लगाने एक रन से चूक गए. रिजवान को बुमराह ने बोल्ड किया. Ind Vs Pak: हाई वोल्ट्ज मैच से पहिले क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर
भारत की गेंदबाजी के आगे हुए ढेर
वर्ल्ड कप 2023 की सबसे ताकतवर टीम भारत के पास एक से बढ़ के एक गेंदबाज़ है. अपनी गेंदबाजी का ताकत आज के मैच में उन्होंने दिखाया भी. इनकी गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान का एक भई बल्लेबाज ज्यादा देर टिक नही पाया. बुमराह, सिराज, जडेजा, कुलदीप और हार्दिक ने 2-2 wickets लिए.भारत को जीत के लिए 192 की जरूरत है. इस मैच मे शुबमन गिल की वापसी हुई है.