Deoria Kand Latest News : प्रेमचन्द्र और सत्य प्रकाश यादव मामले ने पूरे उत्तरप्रदेश में सनसनी फैला दी है. राजनीति गलियारा हो या आम इंसान सब तरफ सिर्फ इस मामले पर ही बात हो रही है. हर तरफ सिर्फ यादव vs ब्राह्मण हो रहा है. वहाँ की आस पास की आम जनता भी डरी हुई है. एक व्यक्ति ने तो यहाँ तक बोल दिया है कि यह गाँव दो भागों में बँट गया है.जातिगत विवाद की वजह से इलाका दो हिस्सो में बँट गया है. यादव समुदाय प्रेमचन्द्र यादव के सपोर्ट में है. और ब्राह्मण समुदाय दुबे परिवार का साथ दे रही है.
इस कांड के बाद से राजनीति रोटी का फायदा उठा रहे है. अहीर ब्राह्मण विवाद का नाम देकर एक दूसरे को लड़ाना चाह रहे है. वहाँ पर पत्रकार से बात करते कुछ आम नागरिक बोल रहें है की दोषियो को सजा मिलनी चाहिए. कहा जा रहा है कि प्रेमचन्द्र का घर भी कुछ दिन में गिराने का प्लान किया जा रहा है. अगर ऐसा होता है तो उत्तरप्रदेश की राजनीति बदल जाएगी ऐसा कुछ नेता बोल रहे है.