Mohali News: मोहाली के एक यूनिवर्सिटी से खबर सामने आ रही है की एक लड़की ने यूनिवर्सिटी में पढ़ रही लड़कियों की नहाते हुए वीडियो रिकॉर्ड करके शिमला में रह रहे अपने बॉयफ्रेंड को भेजती थी. लड़के ने उसको सोशल मीडिया पर Viral कर दिया. जिससे यह खबर हर जगह फैल गई . बताया यह भी जा रहा है की 50-60 लड़कियों के mms बनाया गया और भेजा गया है . वीडियो बनाने वाली आरोपी लड़की को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ जारी है वीडियो बनाने वाली आरोपी छात्रा का बयान है, की उसने सिर्फ अपना वीडियो बनाया है और अपने BF को भेजा है लेकिन वहाँ की लड़कियों का दावा है की उसने 60 लकड़ियों के वीडियो क्लिप बनाये है . पुलिस आरोपी छात्रा के फोन लेकर जाँच में लग गई है . और पता लगाया जा रहा यह वीडियों क्लिप क्यू बनाया जा रहा था और किसके कहने पर यह सब किया जा रहा है .
देखिए : भोजपुरी की तीन ऐसी गायिका और Actress जिनका MMS गलती से हो गया था वायरल