भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) किसी ना किसी वजह से हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. कभी विवादित बयान को लेकर तो कभी अपने रिलेशन को लेकर हमेशा चर्चे में ही रहती हैं लेकिन इस बार अक्षरा सिंह अपने नए गाने झुलनिया (Jhulaniya Bhojpuri Song) को लेकर चर्चे में बनी हुई है.बता दें की अक्षरा सिंह का यह गाना T-Series Hamaar Bhojpuri से रिलीज हुआ है.
भोजपुरी सिनेमा की सबसे ज्यादा हॉट एक्ट्रेसेज में एक हैं. इस गाने में ड्रीम गर्ल अक्षरा सिंह हॉट ड्रेस में नज़र आ रही हैं जिनकी खूबसूरती काबिले तारीफ़ है. अक्षरा सिंह अपनी बेहतरीन अदाकारी और Cute अंदाज़ से लोगो को कायल कर रही हैं. इस गाने में अक्षरा सिंह अपने पति से झुलनी लाने को कहती हैं और बोलती हैं की “जब ले लेआइबा ना झुलनीय ये सईया कोरवा में झुलब ना” गाने में अक्षरा सिंह बेड पे बेडतोड़ डांस करती हुई नजर आ रही हैं।
झुलनिया से दीवाना बनाया अक्षरा सिंह
बता दें इस गाने को अक्षरा सिंह ने अपनी आवाज़ में गया है और इस गाने को भोजपुरी के जाने माने राइटरो में एक विजय चौहान (Vijay Chauhan Song) जी ने लिखा है जिनके गानों का अंदाज कुछ अलग ही होता है. इसके साथ आर्या शर्मा जी ने गाने में म्यूजिक दिया है गाने में अक्षरा सिंह के साथ स्टार कास्ट के तौर पर करन खन्ना जी नजर आ रहे हैं. अक्षरा सिंह और करन खन्ना (Akshara Singh,Karan Khanna Jhulaniya Song) की जोड़ी लोगों को काफी पसंद आ रही है। Bhojpuri Song: अक्षरा सिंह के साथ खटिया तोड़ रोमांस करते दिखे खेसारी
अक्षरा सिंह और करन खन्ना के इस गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं इस गाने के घर वीडियो क्वालिटी की बात करें तो गाने की वीडियो क्वालिटी काफी अच्छी है गाने को एक बेहतरीन लोकेशन पर शूट किया गया है. इस गाने पर अभी तक 13 मिलियन व्यूज आ चुके हैं।