भोजपुरी सिनेमा में पावर स्टार के नाम से जाने जानें वाले सुपर स्टार पवन सिंह अपने नए गाने खिलाड़ी नईकी को लेकर इन दिनों चर्चा का विषय बन रहे है . वैसे तो पवन सिंह बहुत कम गाने ही रिलीज करते हैं लेकिन जो गाने रिलीज करते हैं वो सुपरहिट ही होते हैं लेकिन इस बार पवन सिंह अपने गाने “खिलाड़ी नईकी” को लेकर कुछ खास धमाका नहीं कर पाए जिसका लोगों को काफी बेसब्री से इंतजार था।
बता दें भोजपुरी सिनेमा में पावर स्टार पवन सिंह बहुत कम गाने रिलीज करने के लिए जाने जाते हैं हालांकि भोजपुरी सिनेमा का सबसे बड़ा सुपरस्टार पवन सिंह को ही माना जाता है. जहां और स्टार अपने दसों गाने रिलीज करते हैं वही पावर स्टार पवन सिंह अपने 2 – 3 गाने ही रिलीज कर पाते हैं इसके बावजूद भी इनके फैंस इन्हें काफ़ी सपोर्ट करते हैं हाल ही में आया पवन सिंह का गाना ” खिलाड़ी नईकी ” को उनके फैंस ने काफी पसंद किया गाने में पवन सिंह प्रगति भट्ट के साथ नजर आ रहे हैं ।
खिलाड़ी नईकी गाने को लेकर पावर स्टार पवन सिंह को काफ़ी ट्रोल भी किया जा रहा है. गाने की वीडियो में पवन सिंह कि कुछ अश्लील क्लिप हैं जिन्हें लेकर लोग उनसे काफी नाराज भी हैं. इसके साथ ही इस गाने में आपको पावर स्टार पवन सिंह के चचेरे भाई रितिक सिंह भी नजर आएंगे. रितिक सिंह को भी लेकर पवन सिंह को ट्रोल किया जा रहा है लोगों का कहना है कि पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा में परिवारवाद की शुरुआत कर रहे हैं वही कुछ लोगों का कहना था की पवन सिंह अपने भाई को तो सपोर्ट नहीं कर रहे हैं तो लोगों को क्या करेंगे. इस गाने को पवन सिंह व शिल्पी राज ( Pawan Singh & Shilpi Raj) जी ने गाया है और इस गाने को रोशन सिंह विश्वास जी ने लिखा है प्रियांशु सिंह जी इस गाने म्यूजिक दिए हैं यह गाना GMJ global music junction se रिलीज हुआ है