अगर बात की जाए भोजपुरी सिनेमा की तो भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) में कई ऐसे सिंगर हैं जो आज करोड़ों के मालिक हैं. जिनके पास कई महंगी गाड़ियां और कई आलीशान बंगले हैं.जो अपने नए नए गानों से हर महीने काफी मोटी रकम कमाते हैं. जिन्हें देखकर लोगों के मन में भी गायक बनने का ख्याल आता है. लेकिन शायद उन लोगो को स्क्रीन के पीछे की मेहनत के बारे में कुछ भी नहीं मालूम होता. उन्हें केवल वही दिखता है जो उन्हें स्क्रीन पर दिखाया जाता है. आज के दौर में एक बेहतरीन गायक बनना भी बहुत ही मुश्किल है।
तो आज हम बात करेंगे भोजपुरी के बड़े गायकों के सम्पति के बारे में.और आपको बताएंगे की इन पांचों में से कौन गायक है भोजपुरी का सबसे अमीर गायक (Top 5 Richest Singer In Bhojpuri) आइए जानते है-
1- पवन सिंह( Pawan Singh)
भोजपुरी सिनेमा का बड़ा चेहरा होने की वजह से हम पहले नंबर पर बात करेंगे सुपर स्टार पवन सिंह के बारे में। बता दें कि भोजपुरी सिनेमा के सबसे अमीर गायक में पहले नंबर पर आते हैं पवन सिंह. भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह कि अगर कुल संपत्ति की बात की जाए तो लगभग 40 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं पवन सिंह . अगर पवन सिंह की कुल संपत्ति का आंकड़ा डॉलर में लगाया जाए तो लगभग 2.6 Million डॉलर के मालिक है पवन सिंह. यह महज 9 वर्ष की उम्र से ही भोजपुरी सिनेमा में काम कर रहे हैं. और अब इनकी उम्र लगभग 42 वर्ष है।
2- खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav)
अधिक लोकप्रिय अभिनेता होने की वजह से हम दूसरे नंबर पर बात करेंगे सुपर स्टार खेसारी लाल यादव की,अगर वहीं भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की कुल संपत्ति की बात की जाए तो खेसारी लाल यादव भी 28 से 30 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. हालांकि खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा में काफी समय बाद आए लेकिन आज इनके इतने फैंस हो गए हैं. कि आज यह अपने एक गाने से करोड़ों रुपए कमाते हैं. और आज भोजपुरी के बड़े सितारों में एक मशहूर सितारा बन चुके हैं खेसारी लाल यादव।
यह भी पढ़े: भोजपुरी इंडस्ट्री का नंबर वन सिंगर कौन है 2022 ?
3- नीलकमल सिंह (NeelKamal Singh)
नीलकमल एलबम से बहोत पैसा कमाने वाले लोगो द्वारा ज्यादा पसंद किए जाने की वजह से भोजपुरी का सबसे अमीर गायक के लिस्ट में तीसरे नंबर पर नीलकमल सिंह है। बता दें की नीलकमल सिंह के गाने लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. जिस वजह से ये अपने गानों से करोड़ों रुपए कमाते हैं.
4. समर सिंह (Samar Singh)
चौथे नंबर पर बात करेंगे सुपर स्टार समर सिंह की, बता दे कहां से हैं अपने गानों से अच्छे पैसे कमा रहे हैं. और गानों के साथ साथ यह फिल्में भी कर रहे हैं, समर एक गाने का 2 लाख के आस पास ले रहे है. Bhojpuri Video: रानी ने खेसारी लाल यादव को क्यू बोला आवा चाट के मर जा
4. रितेश पाण्डेय (Ritesh Pandey)
पांचवें नंबर पर बात करेंगे सबसे अमीर गायक मे तो अभी भोजपुरी के सुपरस्टार रितेश पांडे को मान सकते है । बता दें कि रितेश पांडे भी अपने गानों से काफी अच्छी रकम कमा लेते हैं एल्बम के साथ-साथ यह भी फिल्मों में काम कर रहे हैं।
इस लेख में हमने आपको बताया की भोजपुरी में सबसे अमीर गायक कौन है।