Film industry में लड़कियों के लिए ऐसा माना जाता है की उन्हें एक मशहूर गायिका या फिर मशहूर अभिनेत्री बनने के लिए Compromise करना पड़ता है. लेकिन Bhojpuri Cinema से आजकल कुछ ज्यादा ही चौकाने वाली खबरें आ रही हैं. आए दिन किसी ना किसी का MMS “गंदा वीडियो” वायरल हो रहा है. चाहे वह भोजपुरी सिनेमा की गायिका हो या फिर एक्ट्रेस Actress सभी के ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनसे उनके करियर पर बुरा प्रभाव पढ़ रहा है।
तृषाकर मधु का MMS Viral
पहले नंबर पर बात करेंगे भोजपुरी की अदाकारा (Actress) तृषाकर मधु के बारे में. तृषाकर मधु भोजपुरी एल्बम की मशहूर अदाकारा थी. जिन्होंने भोजपुरी के बड़े बड़े अभिनेताओं के साथ में एल्बम किया था. लेकिन उनका एक MMS सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद. उनका कैरियर चौपट हो गया. जिसके बाद तृषाकर मधु Trisha kar Madhu मीडिया के सामने आकर यह बोली की भोजपुरी की सभी एक्ट्रेस ऐसा करती हैं. फर्क बस इतना है कि सभी का पर्दे की पीछे है और मेरा पर्दे के बाहर आ गया।
Read More : वर्ष 2022 का भोजपुरी जगत का सबसे बड़े गायक कौन ?
Shilpi Raj का MMS Video हुआ leak
दूसरे नंबर पर बात करेंगे भोजपुरी की मशहूर गायिका शिल्पी राज Shilpi Raj के बारे में. बता दें कि सोशल मीडिया पर एक MMS काफी तेजी से वायरल हो रहा था. जिसे दावा किया जा रहा था कि वह भोजपुरी गायिका शिल्पी राज का MMS है. काफी जांच पड़ताल के बाद यह पता चला कि वह शिल्पी राज के खिलाफ उड़ाई जाने वाली एक अफवाह थी. जिससे शिल्पी राज का कैरियर खत्म हो जाए. लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
Anupama Yadav Private Audio लीक
तीसरे नंबर पर बात करेंगे भोजपुरी की मशहूर गायिका अनुपमा यादव Anupama Yadav की. बता दें अनुपमा यादव की भी एक Private Call Recording वायरल होते ही Bhojpuri cinema में हड़कंप मच गया. उस कॉल रिकॉर्डिंग को लेकर गायिका अनुपमा यादव Anupama Yadav को काफी ट्रोल किया गया. और उस कॉल रिकॉर्डिंग की वजह से अनुपमा यादव के कैरियर पर काफी बुरा प्रभाव पड़ा।