आप सब जानते हैं कि यह सोशल मीडिया का दौर है. और उसमें भी शॉर्ट वीडियो का जमाना है. आज के समय में हर कोई Instagram पर Reel बनाकर पॉपुलर हो जा रहा है. ऐसे ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज से वायरल हो रहा है. यह वीडियो Popular Creator सिम्मी राजपूत (Simmy Rajput) का है जो पवन सिंह (Pawan Singh) के गाने पर ठुमके लगाते हुए नजर आ रही है।
बता दे सिम्मी राजपूत इस वायरल वीडियो में पवन सिंह के कटनी ना होई ये बलम (Katni Na Hoi Ae Balam) गाने पर ठुमके लगाती नजर आई. और लोग उनके इस वीडियो को काफी ज्यादा प्यार भी दे रहे हैं. बता दें कि उनका यह वीडियो उनकी Instagram I’d से वायरल हो रहा है. जिसे अभी तक लगभग 6 हज़ार से भी जादा लोगों ने पसंद किया।
सिम्मी राजपूत ज्यादातर पवन सिंह के गानों पर ही वीडियो बनाती. इनकी id पर अपलोड हुए वीडियो अधिकतर पवन सिंह के गानो पर ही बनाए गए. जिससे जाहिर होता है कि यह ज्यादातर पवन सिंह के गाने पसंद है. हो सकता है कि आने वाले समय में भोजपुरी सिनेमा मे यह एक एक्ट्रेस के तौर पर कदम रखें . लेकिन अभी तक इन्होने इस विषय पर ऐसी कोई बात नहीं की है।
Instagram पर इनके 6 लाख से भी अधिक follower हैं. इसके साथ ही Youtube पर भी इनका चैनल है जो Simmoceans नाम से है. जिस पर 7000 से भी ज्यादा फॉलोअर हैं. और यह इस पर लोगों के वीडियो को रोस्ट करती हैं. इसके साथ ही और कई Reels App पर इनकी Id है जिस पर यह भोजपुरी गानों पर अपने नखरीले अंदाज़ दिखाकर लोगों को मदहोश करती हैं. और लोग इनके वीडियो को काफी पसंद भी करते हैं।