देसी स्टार कहे जाने वाले समर सिंह वैसे तो अपने गानों से धूम मचाते ही रहते हैं. लेकिन इस बार इन्होंने कुछ बड़ा किया जिसका अंदाजा शायद आपको भी नहीं होगा. बता दे समर सिंह के 10 में से 8 गाने हिट होते ही हैं. और यूट्यूब पर ट्रेंड भी करते हैं. लेकिन इस बार देसी स्टार समर सिंह (Desi Star Samar Singh) विदेशी अंदाज में नजर आ रहे हैं।
बता दे देसी स्टार समर सिंह अपने नए गाने काला काला चश्मा “Kala Kala Chasma” को लेकर सुर्खियों में चल रहे हैं. आपको बता दें समर सिंह का यह गाना काफी बड़े बजट का है. शायद इतने बड़े बजट का गाना समर सिंह ने पहली बार किया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि काला काला चश्मा रिलीज होते ही भोजपुरी सिनेमा में तहलका मचा दिया. जो लोग समर सिंह की औकात पांच लाख बताते थे शायद उनको भी अब समर सिंह की औकात का अंदाजा लग गया होगा। Bhojpuri Hot Actress: आखिर कौन है भोजपुरी की सबसे हॉट एक्ट्रेस
समर सिंह रेणुका के साथ पहली बार बवाल मचा रचे
बता दें कि इस गाने को समर सिंह ने रेणुका पवार (Samar Singh & Renuka Panwar) के साथ गाया है. जिन्होंने बहुत सारे हिट गाने दिए हैं. इस गाने को शेखर मधुकर और कुंज बिहारी जी ने लिखा है. इस गाने का वीडियो बहुत ही खूबसूरत है इस गाने में समर सिंह बेहतरीन अदाकारा कृति वर्मा (Samar Singh & Kirti Verma) के साथ ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं. और कृति वर्मा भी अपनी सैक्सी फिगर से खूब जलवे बिखेर रही हैं. समर सिंह और कृति वर्मा की जोड़ी काफ़ी हिट लग रही है. और लोग इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं।
इसके साथ ही बता दें कि यह गाना Believe के सानिध्य में बना हुआ है. जिसे आप Samar Singh official यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं. इसके साथ ही आपको बता दूं कि इस गाने को अपनी म्यूजिक से सजाया है साजन मिश्रा जी ने और यह गाना अभी 3 मिलीयन व्यूज क्रॉस कर चुका है।
यह भी पढे: Sad Song: ट्रेंडिंग स्टार Khesari Lal का दर्दभरा गाना रिलीज “पब्लिक को आया पसंद”