बता दें भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार प्रमोद प्रेमी यादव (Pramod Premi Yadav) अपने गाने “क्लास में झकास बाडू” को लेकर काफी चर्चा में चल रहे हैं. इनका यह गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है. इस गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. और इस गाने पर इंस्टाग्राम “Instagram” पे भी खूब रील्स “Reels” बन रही है।
Pramod Premi ने फिर साबित किया कि उनकी आवाज में दम
वैसे तो प्रमोद प्रेमी यादव अपने गानों से धमाल मचाते ही रहते हैं लेकिन इस बार प्रमोद प्रेमी यादव कुछ नए अंदाज में नजर आए हैं. और इनके इस नए अंदाज को लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं इसके साथ ही आपको बता दें. इनके इस गाने पर लड़कियां खूब ठुमके लगा रही हैं. और Reels बना रही हैं. इनका यह गाना यूपी बिहार में खूब बज भी रहा है। भोजपुरी की तीन ऐसी गायिका और Actress जिनका MMS गलती से हो गया था वायरल
बता दें कि इस गाने का स्टूडियो वर्जन वीडियो रिलीज हुआ है. जिसमें प्रमोद प्रेमी यादव एक लड़के के साथ ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं. वह लड़का साड़ी पहनकर प्रमोद प्रेमी यादव के साथ लवंडा डांस कर रहा है. जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. अभी तक किसी भी गायक का ऐसा वीडियो नहीं रिलीज हुआ. जो एकदम देसी अंदाज में हो।
इसके साथ बता दें की इस गाने को प्रमोद प्रेमी यादव जी ने गाया है. और उनकी सहयोगी गायिका का नाम Shivani Singh बताया गया है. गाने के वीडियो में कहीं Shivani Singh नजर नही आ रही हैं. इस गाने को सोनू सुधाकर और विशाल भारती जी ने लिखा है. इससे साथ इस गाने में जो कमाल की म्यूजिक आपको सुनने को मिल रही है उसे बनाया है आर्या शर्मा जी ने. इस गाने के वीडियो का सभी को इंतजार है. इस गाने का यूज़ 46 मिलियन हो चुका है।